https://plus.google.com/118250069347311978194/posts/K8uYgN28Yii
गूगल एडसेंस पर अकाउंट बनाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-
गूगल एडसेंस क्या है,और कैसे काम करता है।
दोस्तों अगर आप कोई ब्लॉगर है या आपकी कोई वेबसाइट है, तो आपने गूगल एडसेंस का नाम तो सुना ही होगा । हर ब्लॉगर चाहता है की उसको गूगल एडसेंस का अकाउंट मिले ,क्योंकि गूगल एडसेंस एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको घर बैठे advertising के माध्यम से एक अच्छा earning करवा सकता है।
गूगल एडसेंस पर अकाउंट बनाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-
गूगल एडसेंस पर अकाउंट बनाना जितना सरल है , उसका approve हो जाना उतना ही मुश्किल होता है।
गूगल एडसेंस की कुछ गाइड लाइन्स होती है जिनके अंदर आपको काम करना होता है। जैसे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई भी कॉपीराइट पोस्ट नहीं कर सकते है, हैकिंग से जुडी कोई पोस्ट नहीं कर सकते है, अगर आप ऐसा करते है तो ये एक copyright issue होगा और आपका अकाउंट ब्लॉक भी किया जा सकता है।
गूगल एडसेंस क्या है :-
दोस्तों एडसेंस पर अकाउंट SIGN UP करने से पहले हम यह जान लेते है की गूगल एडसेंस होता क्या है।
गूगल एडसेंस,गूगल कंपनी का एक COST-PER-CLICK advertising नेटवर्क है। जिसका उपयोग करके publisher घर बैठे एक अच्छी earning कर सकता है।
अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक है तो आप उसे अपने गूगल एडसेंस अकाउंट से जोड़ने के लिए apply कर सकते है। उसके बाद एडसेंस आपको ads के कुछ कोड देता है जिसे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में insert करना होता हैं ,फिर एडसेंस की टीम आपकी साईट को visit करती है, अगर उन्हें आपकी साईट पर अच्छा contain मिलता है तो वो आपकी request को approve कर लेते है और आपके साईट या ब्लॉग पर ads डिस्प्ले होने लगते है।
अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक है तो आप उसे अपने गूगल एडसेंस अकाउंट से जोड़ने के लिए apply कर सकते है। उसके बाद एडसेंस आपको ads के कुछ कोड देता है जिसे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में insert करना होता हैं ,फिर एडसेंस की टीम आपकी साईट को visit करती है, अगर उन्हें आपकी साईट पर अच्छा contain मिलता है तो वो आपकी request को approve कर लेते है और आपके साईट या ब्लॉग पर ads डिस्प्ले होने लगते है।
गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं :-
·
गूगल एडसेंस अकाउंट बनाने से पहले आपके पास अपना एक G-mail अकाउंट होना चाहिए।
·
सबसे पहले आपको ब्राउज़र में जा कर Google AdSense sign up को सर्च करना होता है।
·
उसके बाद आपने sign up फॉर्म को fill करके अपने एडसेंस अकाउंट के लिए पासवर्ड generate करना होता है।
·
दोस्तों आपकी सारी earning आपके एडसेंस अकाउंट में जुड़ती है, इसलिए अपना पासवर्ड किसी से साझा ना करे।
दोस्तों अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें , और कंमेंट में अपना अनुभव शेयर करे ! आप के मन में कोई और प्रश्न या कोई QUERY हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते है, या मुझे 7415587271 पर WHATSAPP कर के भी बता सकते हैं !!