How To Make App Just Like Whatsapp |व्हाट्सएप्प जैसी एप्प कैसे बनायें
नमस्कार दोस्तों ,क्या आप जानना चाहते है कि फ्री एंड्राइड एप्प कैसे बनाते है, तो आज कि हमारी यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण है.!
दोस्तों आज हम सीखेंगे कि खुद कि व्हाट्सएप्प जैसी एप्प कैसे बनाते है, आज जो एप्प हम बनाना सीखेंगे उसका USE करके आप , अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते है , अपने सभी CONTACTS को BROADCAST MESSAGE भेज सकते है ,GROUP CHAT कर सकते है , वो सारे FEATURES जो WHATSAPP में उपयोग किये जाते है ,आप भी अपनी एप्प में उन फीचर्स का USE कर सकते है. अगर इन्ही सब FEATURES वाली एप्प किसी सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन डेवलपर से बनवाते है तो आपसे इसके अच्छे खासे पैसे वसूल कर सकता है, तो हम खुद से हे फ्री में एप्प बनाना सिख लेते है,
फ्री में animated विडियो कैसे बनाते है
एंड्राइड फ़ोन से FAKE SMS या नकली SMS कैसे भेज..?
FREE ब्लॉग कैसे बनाये..?
भूले हुए Wi-Fi पासवर्ड को कैसे पता करे..??
दोस्तों आज जो एप्प बनाना हम सीखेंगे उसे NON - TECHNICAL या कहे तो ऐसा USER जिसे CODING का कुछ भी ज्ञान न हो वो भी चाहे तो पोस्ट में बताई जाने वाली STEPAS को FOLLOW कर के खुद के लिए एक PERSONAL CHATTING एप्प बना सकता है . अगर आप इस तरह कि एप्लीकेशन बनाना चाहते है तो बस पोस्ट को पड़ते रहिये और समझते हुए STEPS को FOLLOW करते रहिये :-
एप्प बनाए कि सबसे पहली स्टेप यह है की आपको अपने वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में जा कर APPSGEYSER.COM को सर्च करना है. सर्च करने के बाद आपके सामने APPSGEYSER कि वेबसाइट खुल जायगी, जहा आपको CREATE NOW वाले बटन पर क्लिक करना है . और सरल तरीके से जानने के लिए आप निचे दिए स्क्रीन शॉट्स को भी फॉलो कर सकते है.
CREATE NOW पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ 2 OPTIONS दिखाई दे रहे होंगे APP FOR BUSINESS और OTHER APPS .. दोस्तों APP FOR BUSINESS पर आप अपने BUSINESS के लिए एप्प डिजाईन कर सकते है .. लेकिन यंहा में आपको MESSAGING एप्प के बारे में बता रहा हु तो हम OTHER APPS वाले OPTION को SELECT करेंगे !
OTHER OPTIONS को सेलेक्ट करने पर आपको बहुत सारे OPTIONS दिखाई देंगे ,जैसे वेबसाइट,ब्राउज़र,MESSANGER, ब्लॉग, न्यूज़ और फेसबुक पेज .. आप चाहे तो अपना ब्लॉग,या फेसबुक पेज भी यंहा बना सकते है , तो हम यहां से MESSANGER को SELECT कर लेते है .
MESANGER को सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज OPEN होगा जहा आप BACKGROUND COLOR पर क्लिक करके अपना पसन्दीदा COLOR सिलेक्ट कर सकते है, उसी तरह आप SENT मैसेज और RECEIVE मैसेज के लिए भी COLOR को सिलेक्ट कर सकते है. दोस्तों यंहा आप चाहे तो अपनी एप्प के BACKGROUND में कोई इमेज भी सिलेक्ट कर सकते है , उसके लिए आपने BACKGROUND IMAGE के सामने ATTACH IMAGE वाले BUTTON पर क्लिक करके अपनी पसंद कि IMAGE को सिलेक्ट करके उसे BACKGROUND SET कर सकते है.. उसके बाद आपको NEXT BUTTON
NEXT बटन पर क्लिक करने के बाद आप से यहां आपकी APP का नाम पूछा जायेगा, आपने यहां जो भी नाम अपने अपनी एप्प के लिए देना है वो दे सकते है , नाम देने के बाद आपको फिर NEXT बटन पर क्लिक करना है
NEXT बटन पर क्लिक करने के बाद आप से यहां आपकी एप्प का DESCRIPTION देना है ,ये वैकल्पिक (OPTIONAL ) होता है ,अगर आप DESCRIPTION नहीं देना चाहते तो NEXT बटन पर क्लिक करके इस स्टेप को स्किप भी कर सकते है
NEXT बटन पर क्लिक करने के बाद आपने यहां आपकी एप्प का आइकॉन सेलेक्ट करना होता है , CUSTOM ICON पर सेलेक्ट करने पर आपको यहां बहुत सारे आइकॉन मिल जायँगे, उनको सेलेक्ट करने के बाद आपको फिर NEXT बटन पर क्लिक करना है .
अब CREATE पर क्लिक करके आप अपनी एप्प को पूरी तरह डेवेलोप कर पायंगे.
एप्प क्रिएट ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपने यहां अपना एक अकाउंट SIGNUP करना होगा, इस अकाउंट को LOGIN करके आप अपनी एप्प में बदलवाव करना चाहे तो वो भी आसानी से कर सकते है .या आप इसे अपनी फेसबुक से भी LOGIN कर सकते है .
signup पर क्लिक करने के बाद आपको एक verify mail आयगा उसको वेरीफाई करते ही आपका अकाउंट एक्टिव हो जायगा, उसके बाद आप कभी भी login करके अपनी एप्प में बदलाव आसानी से कर सकते है
दोस्तों आपकी APP बनकर तैयार है ,आप QR CODE को स्कैन करके सीधे अपनी एप्प कि APK FILE को डाउनलोड कर सकते है , या LINK पर क्लिक कर के भी डाउनलोड कर सकते है .! आप इस लिंक को कॉपी कर के अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है , और उनके मोबाइल में भी इनस्टॉल करवा सकते है ..! एक और रोचक बात यह की आप चाहे तो इसे PLAYSTORE में भी PUBLISH कर सकते है ,लेकिन उसके लिए आप को कुछ CHARGES PAY करना होगा.