oqads

 photo adv_zpsn5opiawq.gif

Friday 22 July 2016

How to know forgot wi-fi password..??

How to find my WiFi Password.??

भूले हुए Wi-Fi पासवर्ड को कैसे पता करे..??
दोस्तों आज हम सीखेंगे की कैसे भूले हुए Wi-Fi का पासवर्ड प्राप्त किया जा सकता है।अक्सर हम अपने ही Wi-Fi का पासवर्ड भूल जाते है क्योंकि हम पासवर्ड को अपने computer ,laptop या mobile में save करने के बाद काफी समय तक उसे दोबारा किसी दूसरे device में insert नहीं करते है।
दोस्तों यहाँ पर कुछ screen shots के माध्यम से हम सीखेंगे की भूले हुए पासवर्ड को आसानी से कैसे प्राप्त करें।


learn this tutorial in video format..




पासवर्ड पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने PC या LAPTOP के control panel में जाना होगा । यहां में windows 8.1 का उपयोग कर रहा हूँ , लेकिन सारे windows ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसी procedure का उपयोग किया जाता है।
control panel में जाने के बाद आपको Network and Internet पर mouse की सहायता से क्लिक करना है।

Network and Internet पर क्लिक करने के बाद आपको screen shot में दिखाए गए अनुसार Network and Sharing Center पर क्लिक करना होता है।


Network and Sharing Center पर क्लिक करने के बाद आपको connected Wi-Fi या जिस Wi-Fi से आप connect है उस पर क्लिक करना होता है। जैसे यहाँ पर में rakhi नाम के wifi से connected हूँ तो स्क्रीन शॉट में connections में Wi-Fi (rakhi) दिखाई दे रहा है।


connected Wi-Fi के नाम पर क्लिक करने के बाद आपको wireless Properties पर क्लिक करना होता है।


Wireless Properties पर क्लिक करने के बाद आप Connected Wi-Fi की properties पर आ जायँगे। उसके बाद आपने security पर क्लिक करना होता है जहा आपको neteork security key में पासवर्ड मिलेगा। उसे show characters पर क्लिक करके आप Wi-Fi का पासवर्ड देख सकते है।

दोस्तों  अगर  आपको  पोस्ट  अच्छी  लगे  तो शेयर  करें , और  कंमेंट  में  अपना अनुभव   शेयर  करे !

आप  के  मन  में कोई  और  प्रश्न  या कोई QUERY  हो  तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता  सकते है, या मुझे 7415587271 पर  WHATSAPP कर के भी बता  सकते हैं !! 



 photo images 14_zpsaabtcc5x.jpg

click there

No comments:

Post a Comment

want to online earning click me