Animated विडियो कैसे बनाएं
दोस्तों क्या आप जानना चाहते है कि फ्री में animated विडियो कैसे बनाते है तो फिर पड़ते रहिए और सिखते रहिए।
यहां हम आपको सिखाएँगे कि animated विडियो होता क्या है, और इसका उपयोग आप कहा कर सकते है।
Animated विडियो क्या होता है।
दोस्तों विडियो बनाने से पहले हमे यह जान लेना बहुत आवश्यक है कि एनिमेटेड विडियो होता क्या है। आज के डिजिटल युग में हर कोई अपने काम को सरल तरीके से समझाना या दिखाना चाहता है।
कुछ लोग presentation के माध्यम से समझाते है ,वही कुछ लोग एनिमेटेड विडियो के माध्यम से समझाते है। एनिमेटेड विडियो में आप कार्टून के माध्यम से अपनी बात लोगो को बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में बता सकते है। तो चलो सिख लेते है कि की मज़ेदार एनिमेट वाले विडियो को कैसे बनायें।
Animated विडियो कैसे बनाएं।
दोस्तों यहां में आपको एंड्राइड फ़ोन से बड़े ही सरल तरीके से एनिमेटेड विडियो बनाना सीखा रहा हूं। उसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना होगा और वहाँ आपको ZOOBE नाम की इस एंड्राइड एप्प को install करना होगा ।
इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्प ओपन करने पर वहाँ आपसे आपकी आयु (age) पूछी जायेगी ,उसे आपको fill करना होगा।
दोस्तों आपको यहां कुछ बाते बताने ज़रूरी है, जैसा की आप नीचे दिए फ़ोटो में देख
रहे है, जहा आपको लाल घेरे के अंदर वाले निशान को देखना है। उस निशान वाले animation के लिए आपको कुछ राशि चुकाना (pay) होती है। और यहां हम फ्री animated विडियो बनाना सीख रहे है तो हम फ्री वाले animation को select करेंगे।
फ्री वाले animation को select करने के बाद आपको नीचे बताये गये voice recording वाले button पर क्लिक करना होता है। याद रहे दोस्तों आप अपना संदेश 30 सेकण्ड्स तक बोल कर दे सकते है।
उसके बाद आप चाहो तो उस आवाज़ की pitch को बड़ा या घटा सकते
है।
दोस्तों याद रहे आप आवाज़ की pitch को बढ़ाते है तो वो एक छोटे बच्चे की
तरह हो जायेगी और कम करते है तो आवाज़ में थोड़ा भारीपन हो जायेगा। नीचे आपको
स्क्री शॉट के माध्यम से बताया गया है कि आपको आवाज़ की pitch को कैसे कम
ज्यादा करना है।
Pitch select करने के बाद आपको continue पर click करना है, अब आपका
animation विडियो तैयार होने लगेगा ,अगर आपके इन्टरनेट की स्पीड धीमी है तो
इसमें कुछ समय लग सकता है ।
एनीमेशन तैयार हो जाने के बाद आपको मोबाइल स्क्रीन पर उसका preview
दिखाई देने लगेगा। आप उस एनीमेशन को कुछ नाम देना चाहे तो वो भी दे सकते
है। उसके बाद आप save button पर क्लिक करके उसे किसी के साथ भी share कर
सकते है।
उसके बाद आप चाहो तो उस आवाज़ की pitch को बड़ा या घटा सकते
है।
दोस्तों याद रहे आप आवाज़ की pitch को बढ़ाते है तो वो एक छोटे बच्चे की तरह हो जायेगी और कम करते है तो आवाज़ में थोड़ा भारीपन हो जायेगा। नीचे आपको स्क्री शॉट के माध्यम से बताया गया है कि आपको आवाज़ की pitch को कैसे कम ज्यादा करना है।
Pitch select करने के बाद आपको continue पर click करना है, अब आपका
animation विडियो तैयार होने लगेगा ,अगर आपके इन्टरनेट की स्पीड धीमी है तो
इसमें कुछ समय लग सकता है ।
एनीमेशन तैयार हो जाने के बाद आपको मोबाइल स्क्रीन पर उसका preview
दिखाई देने लगेगा। आप उस एनीमेशन को कुछ नाम देना चाहे तो वो भी दे सकते
है। उसके बाद आप save button पर क्लिक करके उसे किसी के साथ भी share कर
सकते है।
Animated विडियो का उपयोग कहा करे
दोस्तों एनिमेटेड विडियो का उपयोग आप किसी को भी
राखी,ईद,दिवाली,होली या birth day wish करने के लिए कर सकते है। यह कुछ अलग
ही मज़ेदार अंदाज़ में बधाई संदेश देने का तरीका है।
दोस्तों एनिमेटेड विडियो का उपयोग आप किसी को भी राखी,ईद,दिवाली,होली या birth day wish करने के लिए कर सकते है। यह कुछ अलग ही मज़ेदार अंदाज़ में बधाई संदेश देने का तरीका है।
दोस्तों अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें , और कंमेंट में अपना अनुभव शेयर करे !
आप के मन में कोई और प्रश्न या कोई QUERY हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते है, या मुझे 7415587271 पर WHATSAPP कर के भी बता सकते हैं !!
आप के मन में कोई और प्रश्न या कोई QUERY हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते है, या मुझे 7415587271 पर WHATSAPP कर के भी बता सकते हैं !!
No comments:
Post a Comment