How to find my WiFi Password.??
भूले हुए Wi-Fi पासवर्ड को कैसे पता करे..??
दोस्तों आज हम सीखेंगे की कैसे भूले हुए Wi-Fi का पासवर्ड प्राप्त किया जा सकता है।अक्सर हम अपने ही Wi-Fi का पासवर्ड भूल जाते है क्योंकि हम पासवर्ड को अपने computer ,laptop या mobile में save करने के बाद काफी समय तक उसे दोबारा किसी दूसरे device में insert नहीं करते है।
दोस्तों यहाँ पर कुछ screen shots के माध्यम से हम सीखेंगे की भूले हुए पासवर्ड को आसानी से कैसे प्राप्त करें।
learn this tutorial in video format..
पासवर्ड पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने PC या LAPTOP के control panel में जाना होगा । यहां में windows 8.1 का उपयोग कर रहा हूँ , लेकिन सारे windows ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसी procedure का उपयोग किया जाता है।
control panel में जाने के बाद आपको Network and Internet पर mouse की सहायता से क्लिक करना है।
Network and Internet पर क्लिक करने के बाद आपको screen shot में दिखाए गए अनुसार Network and Sharing Center पर क्लिक करना होता है।
connected Wi-Fi के नाम पर क्लिक करने के बाद आपको wireless Properties पर क्लिक करना होता है।